देश की खबरें | बिहारः नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण छोटे बांध टूटने से कई हिस्से जलमग्न

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार की फल्गु और सकरी नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई छोटे बांध टूट जाने के बाद बृहस्पतिवार को पटना के ग्रामीण इलाकों और नालंदा के निचले इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पटना/नालंदा, 19 सितंबर बिहार की फल्गु और सकरी नदियों के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई छोटे बांध टूट जाने के बाद बृहस्पतिवार को पटना के ग्रामीण इलाकों और नालंदा के निचले इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पड़ोसी राज्य झारखंड में भारी बारिश के बाद दोनों नदियां उफान पर थीं।

उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में पटना जिला का पंडारक और फतुहा प्रखंड तथा नालंदा में हिलसा प्रखंड शामिल हैं।

जल संसाधन विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि उदेरास्थान बांध से सकरी और फल्गु नदियों में 53,945 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बरुआने जमींदारी बांध और सिरपतपुर बांध का कुछ हिस्सा कल रात क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

बयान के मुताबिक, ‘‘इसी तरह नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में दो छोटे बांध क्षतिग्रस्त हो गए जिससे जमुआर और धुरी बिगहा गांवों के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।’’

ये दोनों बांध बहुत ही जर्जर स्थिति में थे।

बयान के अनुसार, बाढ़ के कारण उत्पन्न हालात की किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\