पटना, 18 फरवरी : किसी भी राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिये जाने संबंधी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की हालिया टिप्पणी का जिक्र करते हुए बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि यह एक ऐसा कदम है जिससे देश में राज्यों के बीच क्षेत्रीय असमानताएं बढ़ेंगी.
उन्होंने दावा किया कि बिहार सबसे योग्य राज्य है जिसे केंद्र से विशेष वित्तीय सहायता की आवश्यकता है. सीतारमण की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चौधरी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस तरह के बयान कैसे दिए. यह भी पढ़ें :
केंद्रीय वित्त मंत्री का बयान निश्चित रूप से देश में राज्यों के बीच क्षेत्रीय असमानताओं को बढ़ाएगा.’’