छपरा, चार सितंबर बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में महावीरी झंडा मेले में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान टीन शेड के अचानक गिरने से एक दर्जन लोग घायल हो गए।
सारण पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इसुआपुर थाना अंतर्गत मंगलवार को लाल बाबा मठिया के पास टीन के शेड पर चढ़कर कुछ लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे, तभी अधिक भार होने के कारण टीन शेड एक तरफ से मुड़ गया जिससे उसपर चढ़े व्यक्ति नीचे गिर गए। बयान के मुताबिक, घटना में 12 लोगों को हल्की छोटे आई हैं और सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि महावीरी मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बावजूद यह घटना हुई है।
उसमें कहा गया है कि मढौरा अनुमंडल पदाधिकारी और मशरख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।
बयान में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस ने लोगों से इस घटना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन की मदद करने की अपील की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY