खेल की खबरें | इंग्लिश प्रीमियर लीग में बड़ा उलटफेर, लीवरपूल और मैनचेस्टर युनाइटेड हारे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मैनचेस्टर, पांच अक्टूबर (एपी) इंग्लिश फुटबॉल की सबसे बड़ी टीमों ने प्रीमियर लीग में इस तरह के नतीजों की कभी कल्पना भी नहीं की होगी जब एक ही दिन में लीवरपूल और मैनचेस्टर युनाइटेड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।
मैनचेस्टर, पांच अक्टूबर (एपी) इंग्लिश फुटबॉल की सबसे बड़ी टीमों ने प्रीमियर लीग में इस तरह के नतीजों की कभी कल्पना भी नहीं की होगी जब एक ही दिन में लीवरपूल और मैनचेस्टर युनाइटेड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।
युनाइटेड को टोटेनहम ने 6 . 1 से हराया जबकि लीवरपूल को एस्टोन विला ने 7 . 2 से मात दी । यह टीम पिछले सत्र के आखिरी दिन ही निचले दर्जे में खिसकने (रेलिगेशन) से बाल बाल बची थी ।
यह भी पढ़े | Mumbai: आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार.
इंग्लैंड में पिछले 67 साल में कोई गत चैम्पियन टीम इतनी बुरी तरह से नहीं हारी है । लीवरपूल की भी 57 साल में यह सबसे बुरी हार है ।
टीम के मैनेजर जर्गेन क्लॉप ने कहा ,‘‘ हमने लय खो दी । यह अजीब नतीजा है ।’’
अन्य मैचों में लीसेस्टर को वेस्ट हैम ने 3 . 0 से हराया । रविवार को हुए छह मैचों में 25 गोल दागे गए जो 90 साल के इंग्लिश लीग के इतिहास में सर्वाधिक है ।
आर्सनल ने शेफील्ड शील्ड युनाइटेड को 2 . 1 से हराया । वहीं फुलहम को वोल्वरहैम्पटन ने 1 . 0 से मात दी । साउथम्पटन ने वेस्ट ब्रोमविच को 2 . 0 से शिकस्त दी ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)