विदेश की खबरें | यूक्रेन के लिए रूसी धनवानों की संपत्ति जब्त करने का अधिकार कांग्रेस से मांगेंगे बाइडन

वाशिंगटन, 28 अप्रैल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को कांग्रेस से मांग करेंगे कि रूस के हमलों के खिलाफ यूक्रेन की सहायता के अनुरोध के तहत रूस के पूंजीपतियों की संपत्तियों पर कब्जा करने और उनका उपयोग दूसरे काम में करने के लिहाज से नये अधिकार दिये जाएं।

व्हाइट हाउस में बृहस्पतिवार सुबह अपने बयान में बाइडन यूक्रेन की सेना को आपूर्ति के लिए, उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए और दो महीने पहले शुरू हुए रूस के हमलों के बाद पलायन करने वाले लाखों शरणार्थियों की मदद के लिए अरबों डॉलर की अतिरिक्त सहायता के लिए भी अनुरोध करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कहा कि वह रूस की सरकार और उससे लाभ पाने वालों के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस से नयी शक्तियां प्रदान करने का आग्रह करेंगे।

बाइडन कांग्रेस सदस्यों से मांग कर रहे हैं कि ‘रूस की सरकार के साथ भ्रष्ट सौदों से जाने या अनजाने सीधे लाभ प्राप्त करने को’ अपराध बनाया जाए।

बाइडन कांग्रेस से यह भी कहेंगे कि सरकार को यूक्रेन की जनता की मदद के लिए प्रतिबंधित रूसी अमीरों की जब्त संपत्तियों की बिक्री से प्राप्त धन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)