खेल की खबरें | भुल्लर संयुक्त तीसरे और लाहिड़ी संयुक्त 12वें स्थान पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज कतर में शनिवार को यहां तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

दोहा, 30 नवंबर भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर इंटरनेशनल सीरीज कतर में शनिवार को यहां तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

 भुल्लर (70-68-69) अमेरिका के पीटर उइहलेन (66-68-70) से चार शॉट पीछे हैं। उनका कुल स्कोर 13 अंडर है। दूसरे स्थान पर अमेरिका के ही जैक बाउचौ (68-68-70) 12 अंडर के स्कोर के साथ है।

अनिर्बान लाहिड़ी (69-73-68) संयुक्त-12वें स्थान पर है।

भुल्लर ने एक बोगी के मुकाबले चार बर्डी लगाई जबकि लाहिड़ी ने दो बोगी के मुकाबले छह बर्डी लगाई।

अन्य भारतीयों में वीर अहलावत (72-71-71) संयुक्त-33वें, एसएसपी चौरसिया (72-69-74) और शिव कपूर (71-72-72) संयुक्त-39वें स्थान पर है।

युवराज संधू, करणदीप कोचर, जीव मिल्खा सिंह, अजितेश संधू, राशिद खान और एस चिक्कारंगप्पा कट में जगह बनाने में नाकाम रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\