कोल्लम (केरल), 16 सितंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दिन के विश्राम के बाद केरल में कोल्लम जिले के पोलायाथोदु से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को फिर शुरू की।
कुल 150 दिन लंबी इस यात्रा में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं रमेश चेन्नीतला एवं के मुरलीधर, रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एन के प्रेमचंद्रन को गांधी के साथ पदयात्रा करते देखा गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि राहुल गांधी जिले के नींदाकारा में कुछ देर के लिए ठहरेंगे। वहां वह काजू उद्योग से जुड़े श्रमिकों, उद्यमियों और पार्टी सहयोगियों के साथ संवाद करेंगे।
रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘एक दिन के आराम के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज सुबह पौने सात बजे कोल्लम से फिर से शुरू हुई। आज सुबह 13 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इसके बाद नींदाकारा में समुद्र तट पर कुछ देर का ठहराव होगा। काजू उद्योग से जुड़े श्रमिकों, काजू उद्यमियों, श्रमिक संघों और आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक के नेताओं के साथ दोपहर में बातचीत होगी।’’
यह पदयात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को आरंभ की गई थी और इस दौरान 12 राज्यों एवं दो केंद्रशासित प्रदेशों का दौरा किया जाएगा।
भारत जोड़ो यात्रा 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी। केरल में 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और इस दौरान 19 दिन में सात जिलों को कवर किया जाएगा। इसके बाद यह एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी।
यह यात्रा 17 सितंबर को अलपुझा में प्रवेश करेगी और 21 तथा 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होते हुए 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचेगी।
सिम्मी गोला
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)