देश की खबरें | भाकियू ने किया 20 सितंबर को चक्का जाम व 25 को बंद का आह्वान किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने लोकसभा में पारित कृषि विधेयकों के विरोध में 20 सितंबर को चक्का जाम करने एवं 25 सितंबर को बंद करने का आह्वान किया है।
जींद,18 सितंबर भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने लोकसभा में पारित कृषि विधेयकों के विरोध में 20 सितंबर को चक्का जाम करने एवं 25 सितंबर को बंद करने का आह्वान किया है।
पंजाब अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर के इस्तीफा देने पर चढूनी ने कहा कि हम उनका धन्यवाद करते है ।
सत्ता पक्ष द्वारा किसान आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन बताने पर भाकियू प्रधान ने कहा कि सत्ता पक्ष के पास आज कोई जबाव नहीं है। किसान आंदोलन पंजाब में कौन करवा रहा है, राजस्थान, यूपी में कौन करवा रहा है। सत्ता पक्ष ये तो बताए कि हम कांग्रेस से कहां मिले हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कह रहे है कि मंडी नहीं टूटेंगी, एमएसपी रेट पूरा मिलेगा। एक लाइन अध्यादेश में लिख दो कि एमएसपी से कम रेट पर फसल खरीदना दंडनीय अपराध होगा। हम अपना आंदोलन वापिस ले लेंगे। जुबानी बोलते है कि एमएसपी नहीं तोड़ेंगे।
यह भी पढ़े | लोकसभा शनिवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
चढूनी ने आरोप लगाया कि एमएसपी पर किसानों की फसल आज भी नहीं बिक रही है।
इस बीच उचाना कपास मंडी में आढ़ती, किसान, मजदूरों द्वारा केंद्र के इन अध्यादेशों के खिलाफ तीसरे दिन भी धरना जारी रहा ।
दूसरी ओर इन अध्यादेशों के विरोध में नई अनाज मंडी आज बंद रही। मंडी में फसल की खरीद नहीं हुई और आढ़ती हड़ताल पर रहे। आढ़तियों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)