देश की खबरें | भाकर को आराम, आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरेगी रिदम

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रिदम सांगवान सत्र के आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरने वाली अकेली भारतीय होंगी जबकि दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक के बाद तीन महीने का ब्रेक दिया गया है ।

नयी दिल्ली, 12 सितंबर रिदम सांगवान सत्र के आखिरी आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में दो स्पर्धाओं में उतरने वाली अकेली भारतीय होंगी जबकि दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक के बाद तीन महीने का ब्रेक दिया गया है ।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बृहस्पतिवार को 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की । टूर्नामेंट राइफल, पिस्टल और शॉटगन वर्ग में कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर 13 से 18 अक्टूबर तक खेला जायेगा ।

टीम में पेरिस ओलंपिक खेलने वाले नौ सदस्य शामिल हैं ।

मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीता था ।

एनआरएआई महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा ,‘‘ हमने आईएसएसएफ विश्व कप के लिये मजबूत टीम उतारी है । पेरिस ओलंपिक के बाद टीम से अपेक्षायें काफी बढी है ।’’

भारतीय टीम :

एयर राइफल पुरूष : दिव्यांश सिंह पंवार, अर्जुन बाबुता

एयर राइफल महिला : सोनम उत्तम मसकार, तिलोत्तमा सेन

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस पुरूष : चैन सिंह, अखिल श्योराण

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस महिला : आशी चौकसी, निश्चल

एयर पिस्टल पुरूष : अर्जुन सिंह चीमा, वरूण तोमर

एयर पिस्टल महिला : रिदम सांगवान, सुरभि राव

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष : अनीश, विजयवीर सिद्धू

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल महिला : रिदम सांगवान, सिमरनप्रीत कौर बरार

ट्रैप पुरूष : विवान कपूर, भवनीश मेंदीरत्ता

ट्रैप महिला : राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी सिंह

स्कीट पुरूष : अनंतजीत सिंह नरूका, मैराज अहमद खान

स्कीट महिला : गनीमत सेखों, माहेश्वरी चौहान ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\