देश की खबरें | भैरों सिंह शेखावत के सभी दलों के नेताओं से मधुर संबंध थे लेकिन यह मिलीभगत नहीं थी: राजे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने सोमवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के अन्य दलों के नेताओं से मधुर संबंध थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनकी उनसे मिलीभगत थी।

देश की खबरें | भैरों सिंह शेखावत के सभी दलों के नेताओं से मधुर संबंध थे लेकिन यह मिलीभगत नहीं थी: राजे

सीकर (राजस्थान), 15 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने सोमवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के अन्य दलों के नेताओं से मधुर संबंध थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनकी उनसे मिलीभगत थी।

वसुंधरा राजे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच ‘मिलीभगत’ को लेकर आरोपों के बीच राजे का यह बयान आया है।

नागौर के सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने खुले तौर पर राजे और गहलोत पर ‘मिलीभगत’ का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस बयान पर निशाना साधा कि 2020 के राजनीतिक संकट के दौरान उनकी (गहलोत) सरकार को बचाने में राजे ने मदद की थी।

पायलट ने कहा था, ‘‘गहलोत के बयान से प्रतीत होता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे थीं।’’

दोनों नेताओं (गहलोत और राजे) ने किसी भी आपसी तालमेल से इनकार किया है। कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने गहलोत के साथ ‘मिलीभगत’ के आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया था और कहा था कि दूध और नींबू का रस कभी ‘मिक्स’ नहीं होता।

गहलोत ने भी कहा कि धौलपुर में राजे द्वारा उनकी सरकार को बचाने में मदद के संबंध में दिए गए उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। गहलोत ने कहा कि राजे के संदर्भ में धौलपुर की रैली में उन्होंने जो कुछ कहा वह कुछ ऐसा था जिसे उन्होंने ‘‘सुना’’ था।

भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर सीकर के खाचरियावास गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि जब शेखावत दिल की सर्जरी के लिए अमेरिका में थे तब उनकी सरकार को गिराने के लिए जयपुर में एक ‘‘ऑपरेशन’’ चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि कांग्रेस इसमें सफल नहीं हुई।’’

इन दावों के विपरीत कांग्रेस नेता अशोक गहलोत, जो उस समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख थे, ने आरोप लगाया था कि ‘‘भाजपा नेता’’ उस समय शेखावत की सरकार को गिराने की साजिश कर रहे थे, जब वह इलाज के लिये अमेरिका गये थे।

राजे कहा कि शेखावत के सभी दलों के नेताओं से अच्छे संबंध थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनकी मिलीभगत थी। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी संगठन के लिए वह चट्टान की तरह खड़े हो जाते थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test Match Day 2 Scorecard: जिम्बाब्वे की पहली पारी 586 रनों पर सिमटी, शॉन विलियम्स और ब्रायन बेनेट ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

Dog Attack in Mumbai: घाटकोपर में अपने दोस्तों के साथ पार्क जा रहे लड़के पर जर्मन शेफर्ड ने किया हमला, कुत्ते ने कलाई और कमर पर काटा

Delhi Rains: दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, बर्फबारी और ओलावृष्टि से उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड

\