NZ vs ENG: बेथल और डकेट शतक से चूकें, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड पर बनायी 533 रन की बढ़त

दिन का खेल खत्म होते समय जो रूट 73 और कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. रूट इस अर्धशतकीय पारी के साथ टेस्ट में 50 या उससे अधिक का अपना 100वां स्कोर बनाया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये.

न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड(Photo: @englandcricket/@BLACKCAPS)

दिन का खेल खत्म होते समय जो रूट 73 और कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. रूट इस अर्धशतकीय पारी के साथ टेस्ट में 50 या उससे अधिक का अपना 100वां स्कोर बनाया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये. उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग ने किये हैं. इंग्लैंड की टीम जब भी अपनी पारी को घोषित करेगी न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए टेस्ट का नया रिकॉर्ड कायम करना होगा. चौथी पारी में सफलतापूर्वक सबसे बड़ी लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है. वेस्टइंडीज ने सेंट जोन में 21 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था.

स्टोक्स ने क्रीज पर आते ही एक चौका और दो छक्के जड़ें जिससे लगा कि टीम आज ही अपनी पारी घोषित कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेथल चार रन से अपने पहले शतक का जश्न मनाने से चूक गये. उन्होंने डकेट के साथ दूसरे विकेट के लिए 220 गेंद में 187 रन की साझेदारी के साथ मैच में न्यूजीलैंड की वापसी का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया. पहली पारी में शतक जड़ने वाले हैरी ब्रुक ने दूसरी पारी में 55 रन बनाये. इससे पहले एटकिंसन टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के 15वें गेंदबाज बने. उनसे पहले मोईन अली ने 2017 में यह कारनामा किया था.

एटकिंसन ने नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और टिम साउथी के विकेट के साथ न्यूजीलैंड की पहली पारी को महज 125 रन पर खत्म किया. यह भी पढ़ें : IND U19 vs BAN U19, ACC U19 Asia Cup 2024 Final Preview: अंडर19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी उतरेगी टीम इंडिया, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने भी चार विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली. पहली पारी में न्यूजीलैंड पर 155 रन की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की. तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता था. न्यूजीलैंड को श्रृंखला में वापसी करने के लिए इस मैच में किसी चमत्कार की जरूरत होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\