देश की खबरें | बेंगलुरु कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का केंद्र बन गया है: स्वास्थ्य मंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का एक केंद्र बनकर उभरा है और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है।

बेंगलुरु, 20 अप्रैल कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि बेंगलुरु कर्नाटक में कोरोना वायरस मामलों का एक केंद्र बनकर उभरा है और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की आवश्यकता है।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "बेंगलुरु कर्नाटक का कोविड केंद्र है। अगर आप कुल मामलों को देखें, तो बेंगलुरु में इसके कम से कम 70 प्रतिशत मामले हैं।"

वह राज्यपाल वजूभाई वाला की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर सवालों का जवाब दे रहे थे।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा वर्चुअल बैठक में भाग ले नहे हैं क्योंकि वह कोरोना वायरस से पुन: संक्रमित हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।

सुधाकर ने कहा कि बैठक में बेंगलुरु और सात अन्य जिलों पर चर्चा होगी, जिन्हें कोविड ​​मामलों में खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों के रूप में घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार सिद्धरमैया, कांग्रेस के राज्य प्रमुख डी के शिवकुमार और जद (एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी जैसे विपक्षी नेताओं के रचनात्मक सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\