WB By-Election 2021: भवानीपुर में करीब 57 प्रतिशत मतदान, शमशेरगंज में 80 प्रतिशत
निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं.
कोलकाता, 1 अक्टूबर : निर्वाचन आयोग (Election Commission) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं.
मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत की उच्च मतदान दर दर्ज की गई, जहां दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान रद्द करना पड़ा था. यह भी पढ़ें : कांग्रेस को फिर से प्रासंगिक बनने के लिए गांधी परिवार की छत्रछाया से बाहर आना होगा: शांता कुमार
अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, “भवानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ. कल के मतदान के दौरान शमशेरगंज में सर्वाधिक मतदान हुआ.” साथ ही बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा.