देश की खबरें | बंगाल: तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकालने की तैयारी में भाजपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘नबन्ना अभियान’ (सचिवालय तक मार्च) में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल से भाजपा समर्थक मंगलवार को सुबह कोलकाता और पास स्थित हावड़ा पहुंचने लगे।

कोलकाता, 13 सितंबर तृणमूल कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘नबन्ना अभियान’ (सचिवालय तक मार्च) में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल से भाजपा समर्थक मंगलवार को सुबह कोलकाता और पास स्थित हावड़ा पहुंचने लगे।

मार्च के लिए महानगर और हावड़ा में राज्य के विभिन्न हिस्सों से अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को लाने के लिए भाजपा ने कई ट्रेनें - तीन उत्तर बंगाल से और चार दक्षिण बंगाल से - किराए पर ली हैं।

पुलिस ने कहा कि भाजपा के ‘नबन्ना अभियान’ के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दूसरे हुगली पुल पर भी अवरोधक लगाए गए हैं, जो महानगर को नबन्ना से जोड़ता है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के उत्तरी कोलकाता से मार्च का नेतृत्व करने की संभावना है, जबकि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी संतरागाछी क्षेत्र से रैली का हिस्सा होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के उत्तरी कोलकाता में मार्च में शामिल होने की संभावना है।

घोष ने कहा, ‘‘टीएमसी सरकार जन-विद्रोह से डरी हुई है। अगर वे हमारे विरोध मार्च को रोकने की कोशिश भी करते हैं, तो भी हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे। किसी भी अप्रिय घटना के लिए राज्य प्रशासन जिम्मेदार होगा।’’

इस बीच, भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘‘लोकतांत्रिक विरोध’’ को जबरन रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया। सिन्हा ने कहा, ‘‘हमारे समर्थकों को सोमवार शाम अलीपुरद्वार से सियालदह के लिए एक विशेष ट्रेन में चढ़ने से रोका गया और यहां तक ​​कि राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। ट्रेन बाद में हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रवाना हुई।’’

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा अपनी ‘‘संकीर्ण, पक्षपातपूर्ण राजनीति’’ के लिए कोलकाता में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी से उनके जाल में नहीं फंसने का आग्रह करते हैं।’’

भाजपा खेमा पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में रैलियां निकाल रहा है, तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘नबन्ना अभियान’ को सफल बनाने के लिए कह रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\