खेल की खबरें | उत्तर प्रदेश के खिलाफ बंगाल जीत से 101 रन दूर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज कौशिक घोष (नाबाद 69) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 44) की नाबाद पारियों से बंगाल गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया।
कोलकाता, 15 दिसंबर सलामी बल्लेबाज कौशिक घोष (नाबाद 69) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 44) की नाबाद पारियों से बंगाल गुरुवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया।
बंगाल ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 156 रन बना लिए है और वह लक्ष्य से 101 रन दूर है। शुक्रवार को मैच का अंतिम दिन है।
घोष ने 121 गेंद की अपनी पारी के दौरान 10 चौके मारे जबकि मजूमदार ने छह चौके जड़े।
इन दोनों के अलावा सुदीप कुमार घरामी ने भी 22 रन की पारी खेली।
दो विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शिवम मावी (46 रन पर दो विकेट) के खाते में गए।
इससे पहले उत्तर प्रदेश ने दिन की शुरुआत दूसरी परी में चार विकेट पर 122 रन से की। रिंकू सिंह ने अपने कल के स्कोर में 45 रन जोड़ते हुए 89 रन बनाए जबकि आकाशदीप नाथ ने 53 रन की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा उत्तर प्रदेश की ओर से सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (19) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।
उत्तर प्रदेश की टीम ने आज 105 रन जोड़कर अपने बाकी बचे छह विकेट भी गंवा दिए जिससे टीम 65.3 ओवर में 222 रन पर सिमट गई।
बंगाल की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 52 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि सायन मंडल, प्रीतम चक्रवर्ती और इशान पोरेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
सोविमा ने उत्तराखंड ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 127 रन बनाकर नगालैंड पर 20 रन की बढ़त हासिल कर ली है। प्रियांशु खंडूड़ी 52 जबकि कुणाल चंदेला 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
नगालैंड ने उत्तराखंड के 282 रन के जवाब में पहली पारी में 389 रन बनाकर 107 रन की बढ़त हासिल की। श्रीकांत मुंधे ने टीम के लिए 161 रन की पारी खेली जबकि युगांधर सिंह ने 73 रन का योगदान दिया।
उत्तराखंड की ओर से स्वप्निल सिंह ने 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
कटक में ओडिशा के 457 रन के जवाब में बड़ौदा पांच विकेट पर 416 रन बनाकर पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गया है। ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मैच में बढ़त हासिल करने के लिए बड़ौदा को 42 और रन की दरकार है।
बड़ौदा की ओर से शाश्वत रावत ने 135 जबकि प्रियांशु मोलिया ने नाबाद 113 रन की पारी खेली। ज्योत्सनिल सिंह ने 63 रन का योगदान दिया।
ओडिशा की तरफ से बसंत मोहंती ने 31 रन पर दो विकेट चटकाए।
रोहित में ग्रुप ए के एक अन्य मैच में हरियाणा की टीम हार के कगार पर खड़ी है। पहली पारी में 441 रन से पिछड़ने के बाद हरियाणा ने दूसरी पारी में 323 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। चैतन्य बिश्नोई ने 97 जबकि हिमांशु राणा ने 87 रन की पारियां खेली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)