देश की खबरें | दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, भाजपा के ब्लॉक स्तर के कई नेता आप में शामिल

नयी दिल्ली, 18 जनवरी दिल्ली में पांच फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ब्लॉक स्तर के कई नेता और कार्यकर्ता शनिवार को मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए।

आप में नये सदस्यों का स्वागत करते हुए आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल और आप द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेते हुए, पार्टी का काफिला दिन-ब-दिन बढ़ रहा है।"

वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र से ममता वर्मा कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आप में शामिल हुईं।

किराड़ी निर्वाचन क्षेत्र से भी कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में सुंदर नगरी से भाजपा की प्रत्याशी रहीं भूमिका सिंह भी अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हो गईं।

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)