देश की खबरें | बरोदा उपचुनाव: खट्टर, दुष्यंत चौटाला ने योगेश्वर दत्त के लिए वोट मांगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को बरोदा विधानसभा में संयुक्त जनसभा की और तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में जनता से भाजपा-जजपा के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए वोट करने की अपील की।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को बरोदा विधानसभा में संयुक्त जनसभा की और तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में जनता से भाजपा-जजपा के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए वोट करने की अपील की।

खट्टर और चौटाला ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और उन पर राज्य में 10 साल के शासन में इस क्षेत्र की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: जेपी नड्डा ने RJD पर साधा निशाना, कहा- बिहार से 20 लाख लोगों के पलायन की जिम्मेदार पार्टी 10 लाख नौकरियां कैसे देगी.

अप्रैल में कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद यह सीट खाली हो गयी थी और इस पर उपचुनाव हो रहा है।

कांग्रेस ने यहां से इंदुराज नरवाल को मैदान में उतारा है, वहीं इनेलो ने जोगिंदर सिंह मलिक को टिकट दिया है।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु में कोरोना के 2,511 नए मामले: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गोहाना के राजघराना में एक सभा को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि यहां मुकाबला केवल भाजपा-जजपा और कांग्रेस के बीच है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ गठबंधन है और दूसरी तरफ कांग्रेस है। आप दोनों उम्मीदवारों की तुलना कर लीजिए। आप तुलना करेंगे तो एक तरफ हमारे उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त हैं जो अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हैं। जब उन्हें पदक मिले तो हर भारतीय को उन पर गर्व था।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दूसरी तरफ (कांग्रेस उम्मीदवार) इंदुराज हैं। किसी ने मुझे बताया कि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को मीडियो के लोगों से बात करते भी नहीं सुना। इसलिए आपको तुलना करनी होगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\