खेल की खबरें | बैंटन की अर्धशतकीय पारी बेकार, बारिश से धुला इंग्लैंड-पाकिस्तान टी20 मैच

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बैंटन ने शुक्रवार को शानदार पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के जमाये, जिससे इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर 131 रन बना लिये थे। तभी ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश शुरू हो गयी।

बैंटन ने शुक्रवार को शानदार पारी के दौरान चार चौके और पांच छक्के जमाये, जिससे इंग्लैंड ने 16.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर 131 रन बना लिये थे। तभी ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश शुरू हो गयी।

पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला क्योंकि मैदानकर्मी गीली आउटफील्ड को खेलने की स्थिति में नहीं पहुंचा सके।

यह भी पढ़े | National Sports Day 2020: खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद को किया नमन.

इंग्लैंड हालांकि इस बात से चिंतित होगा कि बैंटन के आउट होते ही उसने 19 गेंद में 14 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी दो रन पर आउट हो गये थे और डेविड मलान ने 23 गेंद में इतने ही रन बनाये।

पाकिस्तान ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड की टीम छह ओवर में एक विकेट गंवाकर महज 34 रन ही बना सकी जो 2016 विश्व टी20 फाइनल के बाद उसका न्यूनतम पावरप्ले स्कोर है।

यह भी पढ़े | Major Dhyan Chand 115th Birth Anniversary: मेजर ध्यानचंद के 115वें जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें.

इमाद वसीम ने 31 रन देकर और शादाब खान ने 33 रन देकर दो दो विकेट हासिल किये।

श्रृंखला के अगले दो मैच रविवार और मंगलवार को खेले जायेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\