बैंक अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल में ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड जारी करने पर सहमति जताई: अमित मित्रा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने युवाओं को नए कारोबार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के तहत ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड जारी करने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की है.
कोलकाता, 24 मार्च : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने युवाओं को नए कारोबार शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण देने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के तहत ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड जारी करने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की है.
पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री मित्रा ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि लगभग दो लाख लोग बैंक ऋण से लाभान्वित होंगे. मित्रा ने कहा, ‘‘यदि सब तय योजना के अनुसार रहा, तो इस साल दो लाख युवा कारोबार शुरू करेंगे. एक अप्रैल से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा और पोर्टल तैयार हो गया है.’’ यह भी पढ़ें : Odisha COVID-19: ओडिशा में कोविड के 17 नए मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 73 हुई
बनर्जी ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ‘भविष्यत’ क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा की थी. इस संबंध में राजपत्र अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.