देश की खबरें | केरल में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के पेरुंबवूर में एक बांग्लादेशी महिला को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोच्चि, 16 जनवरी केरल के पेरुंबवूर में एक बांग्लादेशी महिला को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि पेरुंबवूर में प्रवासी श्रमिकों के बीच रहने वाली एक बांग्लादेशी नागरिक के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने तलाश अभियान चलाया और महिला को हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान तस्लीमा के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तस्लीमा पिछले कुछ समय से पेरुंबवूर में एक बिहारी श्रमिक के साथ रह रही थी और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

एर्नाकुलम ग्रामीण के पुलिस अधिक्षक (एसपी) वैभव सक्सेना ने कहा, “पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है।”

सक्सेना ने मामले में कोई अतिरिक्त जानकारी देने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने बताया कि महिला को पेरुंबवूर पुलिस थाने ले जाया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\