देश की खबरें | बाल ठाकरे स्मारक 2026 तक हो जाएगा पूरा, दूसरे चरण के लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी: उद्धव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का राष्ट्रीय स्मारक 2026 में उनकी जन्मशती वर्ष की शुरुआत से पहले पूरा हो जाएगा। बाल ठाकरे के बेटे और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 10 जनवरी शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का राष्ट्रीय स्मारक 2026 में उनकी जन्मशती वर्ष की शुरुआत से पहले पूरा हो जाएगा। बाल ठाकरे के बेटे और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था और 17 नवंबर 2012 को उनका निधन हो गया था।

शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख ने यहां प्रेसवार्ता में कहा कि शताब्दी वर्ष 23 जनवरी, 2026 को शुरू होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा, “ राष्ट्रीय स्मारक परियोजना शताब्दी वर्ष की शुरुआत से पहले पूरी हो जाएगी। पहला चरण पूरा हो चुका है जिसमें (पिछले) महापौर बंगले (शिवाजी पार्क के पास) के तहखाने में भूमिगत कक्ष का निर्माण शामिल है।”

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में शिवसेना संस्थापक के जीवन और प्रमुख घटनाओं को सामने लाया जाएगा तथा इससे जुड़े कार्यों के लिए जल्द ही निविदा जारी की जाएगी।

ठाकरे ने कहा, “स्मारक का निर्माण एक चुनौती रहा है क्योंकि बंगला समुद्र के करीब है और इसपर सीआरजेड (तटीय विनियमन क्षेत्र) मानदंड भी लागू होते हैं। इसके अलावा, बंगला एक विरासत संरचना है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है। महापौर का बंगला बालासाहेब के दिल के करीब था।”

स्मारक के निर्माण के पर्यावरण-अनुकूल तरीके पर प्रकाश डालते हुए शिवसेना (उबाठा) प्रमुख ने कहा कि इस परियोजना के लिए कोई पेड़ नहीं काटा गया।

ठाकरे ने कहा, “वास्तव में अधिक पेड़ लगाए गए हैं। वर्तमान में पेड़ों की संख्या 211 से बढ़कर 233 हो गई है। परिसर में बहुत हरियाली है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\