लॉकडाउन की अनिश्चितता के बाद भी विमानन कंपनियों का टिकट बेचना अनुचित: सीएपीए

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये पूरे देश में 21 दिनों का बंद लगाया है। फिलहाल यह बंद 14 अप्रैल तक के लिये है। इस अवधि में उड़ानों के व्यावसायिक परिचालन पर भी रोक है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा या इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

मुंबई, नौ अप्रैल विमानन क्षेत्र को लेकर परामर्श देने वाले संगठन सेंटर फोर एशिया पैसिफिक एविएशन (सीएपीए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश भर में आवागमन पर लागू प्रतिबंध खत्म करने के बारे में कोई निर्णय नहीं होने के बावजूद घरेलू विमानन कंपनियों के द्वारा 15 अप्रैल से यात्रा के लिए टिकटों की अग्रिम बिक्री की अनुमति देना उपभोक्ताओं की दृष्टि से अनुचित है।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये पूरे देश में 21 दिनों का बंद लगाया है। फिलहाल यह बंद 14 अप्रैल तक के लिये है। इस अवधि में उड़ानों के व्यावसायिक परिचालन पर भी रोक है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा या इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

राष्ट्रीय प्रतिबंधों के उठाये जाने को लेकर अनिश्चितता बने रहने के बाद भी भारतीय विमानन कंपनियों ने 15 अप्रैल से घरेलू उड़ानों के लिये टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिये टाल दी है।

सीएपीए ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रीय बंद को तुरंत समाप्त किये जाने के बजाय इसे धीरे-धीरे हटाया जाएगा और यह एक संक्रमण अवधि में होगा। ऐसे में इस बारे में कोई निर्णय लिये बिना 14 अप्रैल के बाद से अग्रिम बुकिंग की इजाजत देना उपभोक्ताओं के हिसाब से अनुचित है।’’

संगठन ने कहा कि जब लॉकडाउन हट जाये और संक्रमण अवधि की शर्तें स्पष्ट हो जायें, विमानन मंत्रालय कंपनियों को सिर्फ तभी टिकटों की बुकिंग शुरू करने की इजाजत दे। यह इजाजत भी पूरे विमानन नेटवर्क के बजाय सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों के लिये मिले, जिन्हें संक्रमण अवधि में उड़ानों का परिचालन करने की छूट दी जाएगी।

सुमन मनोहर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\