देश की खबरें | सहायक ट्रक चालक ने चालक को चाक़ू मारा, अस्पताल में मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर मंगलवार को आपस में हुए विवाद के बाद सहायक ट्रक चालक ने ट्रक चालक पर चाकू से वार किया ,जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कौशांबी (उप्र), 13 अप्रैल कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर मंगलवार को आपस में हुए विवाद के बाद सहायक ट्रक चालक ने ट्रक चालक पर चाकू से वार किया ,जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बरेली निवासी इरशाद (34) ट्रक चालक था और राजाराम नामक युवक उसके साथ सहायक का काम करता था।
उन्होंने बताया कि सुबह फतेहपुर ज़िले के खागा कस्बे के पास इरशाद व राजाराम के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद राजाराम ने इरशाद पर चाकू से कई वार किए और मौके से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद इरशाद किसी तरह हिम्मत कर ट्रक लेकर कौशांबी जिले के अझुवा बाजार पहुंचा,वहां उसे घायल अवस्था में देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने इरशाद को जिला अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान इरशाद की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि इरशाद ट्रक लेकर इंदौर से पटना जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)