खेल की खबरें | आस्ट्रेलियाई ओपन : स्वियातेक ने केनिन को हराया, अब सामना कोलिंस से

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. यहां चार बरस पहले खिताब जीत चुकी केनिन ने पहले सेट में कड़ी चुनौती दी लेकिन स्वियातेक ने टाइब्रेकर में जीत दर्ज की । दूसरे सेट के पांचवें गेम में केनिन की सर्विस तोड़कर उन्होंने जीत दर्ज की ।

यहां चार बरस पहले खिताब जीत चुकी केनिन ने पहले सेट में कड़ी चुनौती दी लेकिन स्वियातेक ने टाइब्रेकर में जीत दर्ज की । दूसरे सेट के पांचवें गेम में केनिन की सर्विस तोड़कर उन्होंने जीत दर्ज की ।

पोलैंड की स्वियातेक ने पांच ग्रैंडस्लैम जीते हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी हैं । अब उनका सामना 2022 की उपविजेता डेनियेले कोलिंस से होगा जिन्होंने 2016 की चैम्पियन एंजेलिक कर्बर को 6 . 2, 3 . 6, 6 . 1 से हराया ।

कर्बर उन तीन पूर्व चैम्पियन में से हैं जो मां बनने के बाद वापसी कर रही हैं । इनमें से एक चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई । वहीं 2018 की चैम्पियन कैरोलिन वोज्नियाकी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं ।

यहां 2012 और 2013 में खिताब जीत चुकी विक्टोरिया अजारेंका ने इटली की कामिला जियोर्जी को 6 . 1, 4 . 6, 6 . 3 से मात दी ।

इससे पहले अमेरिका की स्लोएने स्टीफेंस ने 2019 के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन में पहली जीत दर्ज करते हुए वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेस्की को 6 . 3, 6 . 1 से हराया ।

पुरूष वर्ग में 11वीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने अलबर्ट रामोस विनोलास को 6 . 1, 6 . 3, 6 . 1 से हराया । वहीं कैमरन नॉरी ने जुआन पाब्लो वारिलास को 6 . 4, 6 . 4, 6 . 2 से मात दी । ग्रिगोर दिमित्रोव ने मर्टोन फुक्सोविक्स को 4 . 6, 6 . 3, 7 . 6, 6 . 2 से परास्त किया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\