खेल की खबरें | आस्ट्रेलिया ओपन : कैस्पर रूड हारे, सबालेंका तीसरे दौर में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज ब्रूक्सबी ने यह मुकाबला 6 . 3, 7 . 5, 6 . 7, 6 . 2 से जीता । इसी कोर्ट पर बुधवार को मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने गत चैम्पियन नडाल को हराया था ।
विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज ब्रूक्सबी ने यह मुकाबला 6 . 3, 7 . 5, 6 . 7, 6 . 2 से जीता । इसी कोर्ट पर बुधवार को मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने गत चैम्पियन नडाल को हराया था ।
ब्रूक्सबी ने आस्ट्रेलियाई ओपन में पदार्पण किया है जो उन्हें पिछले साल ही करना था लेकिन आस्ट्रेलिया रवाना होने से एक दिन पहले वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे ।
रूड पिछले साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहे थे । बेन शेल्टन, टॉमी पॉल और जेजे वोल्फ भी तीसरे दौर में पहुंच गए ।
शेल्टन ने चिली के निकोलस जैरी को 7 . 6, 7 . 6, 7 . 5 से हराया जबकि पॉल ने स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6 . 2, 2 . 6, 6 . 7, 6 . 3, 6 . 4 से मात दी । वोल्फ ने 23वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के 23वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6 . 1, 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।
महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6 . 3, 6 . 1 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं ।
एडीलेड इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका शुरूआत में 1 . 3 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे सेट में रोजर्स को वापसी नहीं करने दी ।
अब उनका सामना एलिसे मर्टेंस या लौरेन डेविस से होगा ।
अन्य मैचों में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को अमेरिकी क्वालीफायर कैटी वोल्निएट्स ने 6 . 4, 2 . 6, 6 . 2 से हराया । अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंडको हालांकि 19वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 1 . 6, 6 . 2, 6 . 3 से मात दी ।
पुरूष वर्ग में 25वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6 . 4, 6 . 4, 6 . 1 से हराया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)