खेल की खबरें | आस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रन की बढत बनाई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चाय के बाद पाकिस्तान ने सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिये । आखिरी चार विकेट तो एक भी रन जोड़े बिना गिर गए । कमिंस ने 56 रन देकर पांच और स्टार्क ने 36 रन देकर चार विकेट लिये ।

चाय के बाद पाकिस्तान ने सात विकेट 41 रन के भीतर गंवा दिये । आखिरी चार विकेट तो एक भी रन जोड़े बिना गिर गए । कमिंस ने 56 रन देकर पांच और स्टार्क ने 36 रन देकर चार विकेट लिये ।

आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिये थे । उस्मान ख्वाजा सात और डेविड वॉर्नर चार रन बनाकर खेल रहे हैं ।

इससे पहले आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 391 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 268 रन बनाये ।

फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (81) और अनुभवी अजहर अली (78) कल के स्कोर एक विकेट पर 90 रन से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को एक विकेट पर 170 रन तक ले गए । आस्ट्रेलिया को पहले सत्र में कोई सफलता नहीं मिली ।

कप्तान पैट कमिंस के शानदार रिटर्न कैच पर अजहर की साढे पांच घंटे की पारी का अंत हुआ जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था ।

आफ स्पिनर नाथन लियोन को पहले विकेट के लिये 21वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा । उन्होंने शफीक (81) को पवेलियन भेजा । शफीक ने 228 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके लगाये । उन्होंने अजहर के साथ साढे चार घंटे डटकर 150 रन की साझेदारी की ।

अपने शहर लाहौर में पहली बार खेल रहे अजहर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। उनसे अधिक रन यूनिस खान (10099), जावेद मियांदाद (8832), इंजमाम उल हक (8829) और मोहम्मद युसूफ (7530) ने बनाये हैं ।

चाय के बाद पाकिस्तान ने आखिरी छह विकेट 40 गेंद के भीतर लिये । नयी गेंद से दो ही ओवर फेंकने वाले स्टार्क ने आखिरी सत्र में फवाद आलम (13) और मोहम्मद रिजवान (1) के विकेट लिये ।

पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके । कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंद में 67 रन बनाये । कमिंस ने साजिद खान, नोमान अली और हसन अली को दो ओवरों के भीतर पवेलियन भेजा । वहीं स्टार्क ने बाबर को पगबाधा आउट किया और 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को क्लीन बोल्ड किया ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\