AUS Beat NZ 2nd T20 2024: आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 72 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 2-0 जीती, एडम जम्पा ने लगाया विकेटों का चौका
दुनिया की दूसरी रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड पर श्रृंखला जीतने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आत्मविश्वास से भरे होंगे.
AUS vs NZ 2nd T20 2024: दुनिया की दूसरी रैंकिंग पर काबिज न्यूजीलैंड पर श्रृंखला जीतने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आत्मविश्वास से भरे होंगे. आस्ट्रेलिया ने पहला मैच छह विकेट से जीता था. अब तीसरा टी20 रविवार को ईडन पार्क में खेला जायेगा. आस्ट्रेलियाई टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 72 रन बनाने के बावजूद 19.5 ओवर में 174 रन के स्कोर पर सिमट गयी. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 22 गेंद में पांच छक्कों से 45 रन बनाये जिससे टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम यह स्कोर बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 12 रन देकर चार और बेन सीयर्स ने 29 रन देकर दो विकेट झटके. यह भी पढ़ें: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर बनाए 302 रन, जो रूट ने खेली शतकीय पारी
आस्ट्रेलिया ने इस तरह अंतिम 9.5 ओवर में 59 रन के अदर छह विकेट गंवा दिये. न्यूजीलैंड को खेल शुरू होने से पहले ही झटका लगा जब रचिन रविंद्र घुटने की हल्की चोट के कारण बाहर हो गये और डेवोन कॉनवे को भी विकेटकीपिंग करते हुए अंगूठे में चोट लग गयी जिससे उन्हें एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया. जब पता चला कि कोई फ्रेक्चर नहीं है, तब कॉनवे मैदान पर लौटे। लेकिन वह फिर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाये.
न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 29 रन पर चार विकेट गंव दिये थे. ग्लेन फिलिप्स (42) और जोश क्लार्कसन ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद टीम का स्कोर जल्द ही छह विकेट पर 74 रन हो गया. फिर टीम 17 ओवर में 102 रन पर सिमट गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)