जरुरी जानकारी | लंदन के साइंस म्यूजियम में स्थापित अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी कर रही लोगों को आकर्षित

नयी दिल्ली, 26 मार्च ब्रिटेन में साइंस म्यूजियम में स्थापित अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही है। ‘ऊर्जा क्रांति: अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी’ की स्थापना के पहले वर्ष में सात लाख आगंतुक कम कार्बन उत्सर्जन वाली विभिन्न प्रौद्योगिकियों को देखने के लिए पहुंचे।

इस गैलरी के जरिये इस बात को उकेरा गया है कि कैसे दुनिया जलवायु परिवर्तन को सीमित करने के लिए पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग कर सकती है तथा कम कार्बन उत्सर्जन भविष्य को वास्तविक रूप दे सकती है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) द्वारा प्रायोजित और साइंस म्यूजियम की तरफ से सजायी, संवारी गयी नई गैलरी का उद्घाटन 26 मार्च, 2024 को अदाणी ग्रीन एनर्जी के चेयरमैन गौतम अदाणी ने किया।

गैलरी में प्रवेश निःशुल्क है। इसके जरिये यह बताया गया है कि कैसे नवीकरणीय ऊर्जा जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकती है।

एक बयान में कहा गया, ‘‘यह बताता है कि जलवायु परिवर्तन को सीमित करने के लिए दुनिया कैसे तत्काल कार्बन उत्सर्जन में कमी करने के लिए पर्यावरण अनुकूल उपायों से ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग कर सकती है। स्थापना के एक साल के भीतर सात लाख आगंतुक गैलरी देखने आए।

गैलरी ने अपने कम कार्बन उत्सर्जन वाले ‘ब्रिक बेंच’ प्रदर्शनी के लिए नवोन्मेष श्रेणी में प्रतिष्ठित 2024 ‘ब्रिक’ पुरस्कार जीता।

बयान के अनुसार, ‘‘गैलरी जलवायु विज्ञान के लिए समर्पित है। यह बताती है कि जलवायु परिवर्तन को सीमित करने के लिए दुनिया कैसे तेजी से स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को उपयोग कर सकती है।’’

सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र में 13 हजार मेगावाट से अधिक क्षमता के साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की दुनिया की प्रमुख कंपनी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)