विदेश की खबरें | यरुशलम में एक बस पर हमला, आठ इजराइली घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यरुशलम, 14 अगस्त (एपी) यरुशलम की ओल्ड सिटी में रविवार तड़के एक बंदूकधारी ने एक बस पर गोलियां चला दीं, जिसमें आठ इजराइली नागरिक घायल हो गए।
यरुशलम, 14 अगस्त (एपी) यरुशलम की ओल्ड सिटी में रविवार तड़के एक बंदूकधारी ने एक बस पर गोलियां चला दीं, जिसमें आठ इजराइली नागरिक घायल हो गए।
संदेह है कि हमलावर फलस्तीनी है। यह हमला गाजा में इजराइल और आतंकवादियों के बीच हिंसा के एक सप्ताह बाद हुआ है।
घायलों का इलाज कर रहे इजराइली अस्पतालों ने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है और उसे पेट में चोटें आयी है। एक व्यक्ति को सिर और गर्दन में गोलियां लगी हैं।
यह गोलीबारी तब हुई जब बस ‘वेस्टर्न वॉल’ के समीप पार्किंग क्षेत्र में खड़ी थी। वेस्टर्न वॉल को पवित्र स्थल माना जाता है, जहां यहूदी प्रार्थना करते हैं।
इजराइली पुलिस ने बताया कि हमले की जांच के लिए पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। इजराइली सुरक्षा बलों को संदिग्ध हमलावर की तलाश में फलस्तीन के सिलवान इलाके में भी भेजा गया था।
बाद में रविवार को पुलिस ने कहा कि संदिग्ध हमलावर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने अभी संदिग्ध हमलावर की पहचान उजागर नहीं की है।
गौरतलब है कि इजराइल के विमानों ने पिछले सप्ताहांत गाजा में बम गिराते हुए आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद को निशाना बनाया था। यह हिंसा तीन दिनों तक चली थी और इस्लामिक जिहाद ने भी सैकड़ों रॉकेट दागे थे। इस हिंसा में 17 बच्चों समेत 49 फलस्तीनियों की मौत हो गयी थी। इसमें 14 आतंकवादी भी शामिल हैं।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)