एटीपी प्रमुख को अगस्त में वापसी की उम्मीद लेकिन सत्र खत्म होने का भी डर

लंदन में अपने आवास से इतालवी मीडिया के साथ बातचीत में गौंडेजी ने कहा कि वह अगस्त में टेनिस सत्र की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

गौंडेजी ने कहा, ‘‘कोई नहीं जानता कि हम कब पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में खेल पाएंगे। अगस्त, सितंबर, नवंबर की बातें करना अभी काल्पनिक है। जिस चीज के अभी होने की संभावना नहीं दिख रही है हम उसके लिये सिर नहीं पटक सकते। यह भी हो सकता है कि हमें अगले साल शुरुआत करनी पड़े।’’

लंदन में अपने आवास से इतालवी मीडिया के साथ बातचीत में गौंडेजी ने कहा कि वह अगस्त में टेनिस सत्र की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

इस साल जनवरी में एटीपी अध्यक्ष का पद संभालने वाले 43 वर्षीय गौंडेजी ने कहा, ‘‘हमने टूर्नामेंटों के अपने कैलेंडर के 50 संस्करण तैयार किये हैं जिनमें हम हर दिन बदलाव करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अगस्त में शुरुआत करने में सफल रहते हैं तो हम तीन ग्रैंडस्लैम और छह मास्टर्स 1000 को बचा देंगे। ऐसा नहीं होता है तो समस्याएं बढ़ती रहेंगी। ’’

पिछले महीने के शुरू से ही टेनिस टूर्नामेंट बंद पड़े हैं और विंबलडन के दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द होने से उसके 13 जुलाई से पहले वापसी की संभावना भी नहीं है। फ्रेंच ओपन भी सितंबर-अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट मई-जून में होना था।

गौडेंजी ने कहा, ‘‘यह एक बड़ी चिंता है। कई सवाल है कि हम फिर से कब खेलेंगे। इसका कोई जवाब नहीं है। कोई नहीं जानता कि हम कब वापसी कर पाएंगे। एक बात निश्चित है कि अभी हमने स्वास्थ्य और सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में चुना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने तब इंडियन वेल्स को रद्द कर दिया था जबकि एनबीए चल रहा था। यह जोखिम भरा होता क्योंकि इंडियन वेल्स में अधिकतर खिलाड़ी वहां पहुंच चुके थे और खेलने के इच्छुक थे। हमने बंद स्टेडियमों में खेलने पर भी विचार किया लेकिन फिर तत्काल ही नहीं खेलने का फैसला कर दिया। ’’

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि फ्रेंच ओपन के आयोजकों पर विचार विमर्श किये बिना टूर्नामेंट स्थगित करने के फैसले के लिये कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

गौंडेजी ने कहा, ‘‘अभी हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं। ’’

एएफपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\