देश की खबरें | चौकीदार की सजगता से बची बदमाशों द्वारा उखाड़ी गई एटीएम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों द्वारा उखाड़ी गई एटीएम एक अन्य चौकीदार की सजगता से सुरक्षित बच गई।
जयपुर, 14 नवंबर राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों द्वारा उखाड़ी गई एटीएम एक अन्य चौकीदार की सजगता से सुरक्षित बच गई।
थानाधिकारी देवाराम ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात करीब आठ नकाबपोश बदमाशों ने भुजेला गांव में माधव विश्वविद्यालय के बाहर लगी निजी बैंक की एटीएम पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाया और मशीन को उखाड़कर ले गए।
देवाराम ने बताया कि बैंक प्रशासन के अनुसार एटीएम में करीब साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी थी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान विश्वविद्यालय में तैनात एक अन्य चौकीदार द्वारा सीटी बजाने पर बदमाश उखाड़ी गई एटीएम मशीन को वहीं छोड़कर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर कलर लगा दिया और वायरिंग काट दी, ताकि उनके कोई फुटेज नहीं आएं।
देवाराम ने बताया कि बदमाशों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी की गई है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)