देश की खबरें | असम : नौका के डूबने से तीन की मौत, दो लापता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के गोलपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार शाम को बाढ़ में एक नाव के डूब जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गोलपाड़ा (असम), 11 जुलाई असम के गोलपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार शाम को बाढ़ में एक नाव के डूब जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना रंगजुली पुलिस थाना क्षेत्र के सिमलीटोला में तब घटी जब एक व्यक्ति का दाह संस्कार कर करीब 20 लोग नाव से लौट रहे थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ छोटी नाव पर करीब 20 लोग सवार थे। शाम को अंतिम संस्कार के बाद बाढ़ वाले इलाकों से गुजरते समय क्षमता से अधिक भार होने के कारण यह डूब गई।’’

उन्होंने बताया कि नाव में सवार अधिकतर यात्री तैरकर पास के ऊंचे स्थानों पर पहुंचने में सफल रहे, जबकि पांच लोग लापता बताए गए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के जवानों को बुलाया गया और उन्होंने तीन शवों को बरामद कर लिया। दो अन्य लापता लोगों की तलाश करने की कोशिश की जा रही है।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जीत कर्माकर (27), प्रसनजीत साहा(28) और सुजान मालकर (27) के तौर पर की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\