देश की खबरें | असम पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 56.71 प्रतिशत मतदान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम में बुधवार को पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 91.31 लाख मतदाताओं में से करीब 56.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारियों ने दी।

गुवाहाटी, सात मई असम में बुधवार को पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 91.31 लाख मतदाताओं में से करीब 56.71 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारियों ने दी।

राज्य के 13 जिलों में मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू होकर शाम 4.30 बजे समाप्त हुआ, लेकिन जिन लोगों ने मतदान समय समाप्त होने से पहले मतदान केन्द्र में प्रवेश कर लिया था, उन्हें वोट देने की अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम मतदान प्रतिशत बुधवार देर रात या अगले दिन आने की संभावना है, लेकिन अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 56.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

दूसरे चरण में धुबरी, दक्षिण सलमारा-मनकाचर, गोलपारा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बाजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजई, नागांव, मोरीगांव और दरांग जिलों में मतदान हुआ।

बोंगाईगांव जिले में सबसे अधिक 62.72 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 51.33 प्रतिशत मतदान कामरूप में हुआ।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दोपहर में कामरूप जिले के जालुकबारी निर्वाचन क्षेत्र के अमिंगान बंगाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपना वोट डाला।

अधिकारियों ने कहा कि दूसरे चरण के लिए पुनर्मतदान, यदि कोई होगा, तो 9 मई को होगा। दोनों चरणों के लिए मतों की गिनती 11 मई को होगी।

दूसरे चरण के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 91,31,127 है, जिसमें 46,30,924 पुरुष, 44,99,952 महिलाएं और 251 अन्य शामिल हैं।

जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 181 है, आंचलिक परिषद सीट 87 और गांव पंचायत 10,530 हैं। 1,289 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं - 21 जिला परिषद सदस्य, 151 आंचलिक परिषद सदस्य और 1,117 गांव पंचायत वार्ड सदस्य। दूसरे चरण के लिए कुल 29,608 उम्मीदवार मैदान में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\