देश की खबरें | असम के व्यक्ति ने ग्रामीण का सिर कलम किया, कटा सिर लेकर थाने पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के सोनितपुर जिले में कथित तौर पर एक फुटबाल मैच पर शर्त लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने साथी ग्रामीण का सिर कलम कर दिया और फिर कटे सिर के साथ थाने पहुंच गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तेजपुर (असम), 16 अगस्त असम के सोनितपुर जिले में कथित तौर पर एक फुटबाल मैच पर शर्त लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने साथी ग्रामीण का सिर कलम कर दिया और फिर कटे सिर के साथ थाने पहुंच गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को रंगपाड़ा थाना क्षेत्र के दोयालूर इलाके में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित फुटबाल मैच खत्म होने के बाद हुई।
अधिकारी ने कहा कि तुनीराम माद्री एक टीम का समर्थन कर रहा था, जबकि हेमराम दूसरी टीम का प्रशंसक था। उन्होंने कहा कि दोनों ने शर्त लगाई कि जिसकी टीम हारेगी उसे दूसरे को 500 रुपये देने होंगे।
उन्होंने कहा कि राम ने शर्त जीत ली और पैसे मांगे लेकिन माद्री ने पैसे नहीं दिए।
पुलिस के अनुसार, राम पैसे की मांग करता रहा और माद्री ने गुस्से में आकर अपने बैग से एक धारदार हथियार निकाला तथा उसका सिर काट दिया।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात आरोपी कटा हुआ सिर लेकर रंगपाड़ा थाने पहुंचा, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)