देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम बनाने संबंधी नीति मंजूर की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने ‘पीएम गति शक्ति’ योजना के अनुरूप राज्य की मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम संबंधी नीति तैयार करने को मंजूरी दे दी है।

ईटानगर, एक दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने ‘पीएम गति शक्ति’ योजना के अनुरूप राज्य की मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम संबंधी नीति तैयार करने को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा कि इस नीति का प्राथमिक उद्देश्य एक एकीकृत, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम बनाना है, जो ‘विकसित अरुणाचल प्रदेश 2047’ की सोच में योगदान दे सके।

राष्ट्रीय स्तर पर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम के क्षेत्र के महत्व को पहचानते हुए ‘पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय योजना’ आर्थिक क्षेत्रों के लिए बहु प्रारूप वाले संपर्क सुविधा संबंधी बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए 2021 में पेश की गई थी और दक्षता बढ़ाने एवं लागत कम करने के लिए 2022 में राष्ट्रीय रसद नीति शुरू की गई थी।

बयान में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों में रसद सुगमता (लीड्स) संबंधी 2022 की वार्षिक रिपोर्ट में अरुणाचल को ‘एस्पायरर’ (आकांक्षी) श्रेणी में रखा गया है, जिससे इसकी स्थिति को ऊपर उठाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की आवश्यकता महसूस हुई है।

लीड्स वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा संकलित साजो-सामान संबंधी बुनियादी ढांचे का आकलन करने के लिए एक डेटा-संचालित सूचकांक है।

कैबिनेट की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में संपर्क सुविधा संबंधी बुनियादी ढांचे में हालिया प्रगति का जिक्र किया गया और संबंधित विकास संभावनाओं को भी स्वीकार किया गया। कैबिनेट ने केंद्र की 12 प्रमुख योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\