देश की खबरें | अगले छह महीनों में दिल्ली सरकार में करीब 18000 नियुक्तियां की जाएंगी: अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी सरकार के विभिन्न विभागों में 702 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

नयी दिल्ली, 22 नवंबर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी सरकार के विभिन्न विभागों में 702 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दो वर्ष के दौरान दिल्ली अधीनस्थ सेवा भर्ती बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और नगर निकायों में लगभग 22,000 स्थायी भर्तियां की हैं।

अधिकारी के मुताबिक, उपराज्यपाल ने यह पहल शुरू की थी। दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, डीएसएसएसबी द्वारा लगभग 18,000 रिक्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है और छह महीने के भीतर इन्हें भर दिया जाएगा।

नई नियुक्तियां दिल्ली सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली अग्निशमन सेवा जैसे विभिन्न विभागों में की गईं।

बयान के मुताबिक, कुल 702 में से सबसे अधिक 232 नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में की गई।

बयान में बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के बाद शिक्षा विभाग में 200, योजना विभाग में 119 और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 88 नियुक्तियां की गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\