देश की खबरें | देश में पिछले छह सप्ताह में कोविड-19 के लिए प्रतिदिन लगभग 11 लाख नमूनों की जांच: स्वास्थ्य मंत्रालय
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले छह सप्ताह में कोविड-19 के लिए औसतन लगभग 11 लाख नमूनों की जांच की गई है और जांच की कुल संख्या 10.65 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 15 लाख जांच अब प्रतिदिन की जा सकती हैं। उसने बताया, ‘‘पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण दर में गिरावट का रुझान देश की जांच सुविधाओं के व्यापक विस्तार का प्रमाण है।’’

यह भी पढ़े | Eid-e-Milad Un Nabi 2020 Wishes: ईद-ए-मिलाद के मौके पर अपनों को भेजें ये आकर्षक हिंदी GIF Wishes, WhatsApp Stickers, Wallpapers.

बयान के अनुसार, ‘‘पिछले 24 घंटे में 10,75,760 नमूनों की जांच की गई और अब जांच की कुल संख्या 10.65 करोड़ (10,65,63,440) के पार पहुंच चुकी है। पिछले छह सप्ताह के दौरान लगभग 11 लाख नमूनों की जांच प्रतिदिन की गई है।’’

मंत्रालय ने बताया कि 79 प्रतिशत नये मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं। उसने बताया, ‘‘नये मामलों में से सबसे ज्यादा आठ हजार से अधिक मामले केरल में सामने आये है जबकि महाराष्ट्र में छह हजार से अधिक मामले सामने आये है।’’

यह भी पढ़े | Munger Firing Incident: बिहार के मुंगेर में फिर भड़की हिंसा, एसपी ऑफिस में तोड़फोड़, EC ने DM-SP को हटाया.

बयान में बताया गया है, ‘‘इस महामारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 73 लाख (73,15,989) के पार पहुंच चुकी हैं।’’

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 56,480 लोग स्वस्थ हुए और 49,881 नये मामले सामने आये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)