देश की खबरें | रोहिल्ला के शतक से सेना की मजबूत शुरूआत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज शुभमन रोहिल्ला के चौथे प्रथम श्रेणी शतक की मदद से सेना ने गत चैम्पियन सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शुक्रवार को चार विकेट पर 279 रन बनाये ।
नयी दिल्ली, 26 जनवरी सलामी बल्लेबाज शुभमन रोहिल्ला के चौथे प्रथम श्रेणी शतक की मदद से सेना ने गत चैम्पियन सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शुक्रवार को चार विकेट पर 279 रन बनाये ।
पालम मैदान पर कड़ाके की ठंड के बीच सौराष्ट्र को पहले ही ओवर में सफलता मिली जब कप्तान जयदेव उनादकट ने सलामी बल्लेबाज रवि चौहान को आउट किया ।
इसके बाद रोहिल्ला (217 गेंद में नाबाद 143 रन) ने अंशुल गुप्ता (43) के साथ दूसरे विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी की । रजत पालीवाल (44) और एल एस कुमार (नाबाद 30) ने भी उनका बखूबी साथ दिया ।
सौराष्ट्र के लिये बायें हाथ के स्पिनर पार्थ भूत ने दो विकेट लिये ।
वहीं रांची में एक अन्य मैच में विदर्भ की टीम झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 204 रन पर आउट हो गई । झारखंड के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने चार विकेट लिये ।
जवाब में झारखंड ने तीन विकेट महज 10 रन पर गंवा दिये ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)