देश की खबरें | विदेशी हथियारों पर सेना की निर्भरता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में घटी है: मोहन यादव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में सेना की विदेशी हथियारों पर निर्भरता कम हुई है तथा स्वदेशी लड़ाकू विमान एवं अन्य उपकरणों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

भोपाल, 20 अक्टूबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार में सेना की विदेशी हथियारों पर निर्भरता कम हुई है तथा स्वदेशी लड़ाकू विमान एवं अन्य उपकरणों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

वह नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी की उपस्थिति में पूर्वसैनिकों के सम्मान में यहां थ्री ईएमई केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना का मनोबल बढ़ा है। उसे नयी प्रौद्योगिकी वाले नवीनतम हथियार मुहैया कराये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विदेशी हथियारों पर सेना की निर्भरता घटायी है तथा स्वदेशी लड़ाकू विमान एवं हथियार निर्माण पर विशेष ध्यान दिया है।’’

उन्होंने सीमापार आतंकी शिविरों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का स्पष्ट हवाला देते हुए कहा कि भारत न केवल हमले का जवाब देता है, बल्कि जवाबी हमला करने के लिए दुश्मन की सीमा में भी घुसता है।

इस अवसर पर एडमिरल त्रिपाठी ने कहा कि मध्यप्रदेश का वीरता और साहस का इतिहास रहा है तथा इस राज्य ने देश को तीन अशोक चक्र विजेता, पांच महावीर चक्र विजेता एवं 23 वीर चक्र विजेता दिए हैं।

एडमिरल ने कहा, ‘‘पिछले 25 वर्षों में (मध्यप्रदेश से) 100 से अधिक सैनिकों ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। यह समारोह पूर्व सैनिकों के समर्पण, कुशल नेतृत्व और योगदान का परिणाम है।’’

इस अवसर पर यादव ने द्वितीय विश्वयुद्ध में वीरतापूर्वक लड़ने वाले पूर्व सैनिकों की पत्नियों एवं भोपाल से शहीदों के रिश्तेदारों को सम्मानित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\