देश की खबरें | ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में दौड़े सेना के जवान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जयपुर में ‘ऑनर रन' के तहत आयोजित ‘प्रोमो रन’ में रविवार को 500 से अधिक सेना के जवान, भूतपूर्व सैनिक और अन्य ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

जयपुर, 13 अक्टूबर जयपुर में ‘ऑनर रन' के तहत आयोजित ‘प्रोमो रन’ में रविवार को 500 से अधिक सेना के जवान, भूतपूर्व सैनिक और अन्य ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ विषय पर आधारित इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों के साहस और बलिदान को सम्मानित करना और साथ ही फिटनेस तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना था।

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने एक बयान में बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल हरबिन्दर सिंह वन्द्रा ने ‘प्रोमो रन’ को हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने बताया कि यह दौड़ विजय द्वार, वैशाली नगर से शुरू होकर गाण्डीव स्टेडियम पर समाप्त हुई।

कर्नल शर्मा ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में प्रसिद्ध मैराथन चैम्पियन अनीता जानू ने भी इस आयोजन में भाग लिया और धावकों का मार्गदर्शन किया। साथ ही जयपुर के धावकों में ‘जयपुर रनर्स’ के सह संस्थापक रवि गोयनका और मुकेश मिश्रा सहित ‘जयपुर रनर्स’ के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया सहित अन्य धावक शामिल हुए।

अधिकारी ने बताया कि मुख्य ‘ऑनर रन’ में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, पांच किलोमीटर और तीन किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि धावक विभिन्न श्रेणियों में भाग लेने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। भूतपूर्व सैनिकों के लिए पंजीकरण निःशुल्क है, और नागरिक वेबसाइट पर जाकर अपनी जगह सुरक्षित कर सकते हैं।

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\