देश की खबरें | सेना ने जम्मू कश्मीर में एलओसी पर पाक की गोलीबारी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. थल सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए दो सैनिकों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, दो अक्टूबर थल सेना ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए दो सैनिकों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हवलदार कुलदीप सिंह और राइफलमैन शुभम शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने बृहस्पतिवार को उत्तर कश्मीर में सर्वोच्च बलिदान दिया।

यह भी पढ़े | UP coronavirus update: 5 सप्ताह बाद यूपी में एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हजार से कम.

ये दोनों सैनिक उस वक्त शहीद हो गये, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने बृहस्पतिवार सुबह कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बगैर उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों सैनिकों ने अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण न्यौछावर कर दिये।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर विरोध के दौरान जमकर लाठीचार्ज, पुलिस किए गए तैनात.

उन्होंने बताया कि सिंह (37) पंजाब में होशियारपुर जिले के राजू दवाखरी गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

उन्होंने बताया कि शर्मा जम्मू जिले के शखियान चक गांव के निवासी थे। उनके परिवार में उनके पिता हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि सिंह 15 वीं सिख लाइट इंफैंट्री में भर्ती हुए थे, जबकि शर्मा 8 जम्मू कश्मीर राइफल्स से थे।

उन्होंने कहा कि सेना उनके बलिदान को नमन करती है और उनके शोकाकुल परिजनों के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\