देश की खबरें | मुसलमानों से एकजुट हो जाने की अपील कर ममता ने किया ‘सेल्फ गोल’: मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला और कहा दावा किया कि वोटों का बिखराव ना हो इसके लिए मुसलमानों के एकजुट हो जाने की उनकी अपील स्पष्ट करती है कि तृणमूल कांग्रेस विधानसभा चुनाव का जंग हार गई है।

कूचबिहार, छह अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला और कहा दावा किया कि वोटों का बिखराव ना हो इसके लिए मुसलमानों के एकजुट हो जाने की उनकी अपील स्पष्ट करती है कि तृणमूल कांग्रेस विधानसभा चुनाव का जंग हार गई है।

यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया यदि उन्होंने इसी प्रकार यदि सभी हिन्दुओं को एकजुट हो जाने और भाजपा को मत देने की अपील की होती तो उन्हें निर्वाचन आयोग का आठ-दस नोटिस मिल गया होता और देश भर के अखबारों में उनके खिलाफ संपादकीय छप जाते।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अपील कर ममता बनर्जी ने ‘‘सेल्फ गोल’’ कर लिया है और साथ ही यह स्वीकार कर लिया कि वह चुनाव हार चुकी हैं।

पश्चिम बंगाल में अपनी हर चुनावी रैली में ममता बनर्जी को ‘‘दीदी ओ दीदी’’ कहकर संबोधित करने वाले मोदी ने यहां रणनीति बदलते हुए अपने संबोधन में उन्हें ‘‘आदरणीय दीदी, ओ दीदी’’ कहकर संबोधित किया। ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘‘दीदी ओ दीदी’’ कहने पर आपत्ति जताई थी और इसे महिलाओं का अपमान करार दिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘आदरणीय दीदी, अभी हाल ही में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो। आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि जिस मुस्लिम वोटबैंक को आप अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती थी वह भी आपके हाथ से निकल गया है। मुस्लिम भी आपसे दूर हो गए हैं। आपको सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहना पड़ रहा है इसी से पता चलता है कि आप यह जंग हार गई हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, भाजपा को वोट दो तो हमें निर्वाचन आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते। सारे देश के संपादकीय हमारे खिलाफ हो गए होते।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल के खेल में एक ‘‘सेल्फ गोल’’ (आत्मघाती गोल) होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं। आपने खुद ही अपनी सच्चाई स्वीकार कर ली है।’’

प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी कोई भगवान है जो कह रहे हैं विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा की सरकार बनेगी।

मोदी ने कहा कि चुनाव में कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है, यह पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है। यह जो जनता जनार्दन जो भगवान का रूप होती है, का चेहरा देखकर पता चलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपके व्यवहार को देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी, टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) गई। आप चुनाव हार चुकी हैं। जिस दिन नंदीग्राम में मतदान चल रहा था, वहां के मतदान केंद्र में जो खेला किया आपने, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं इसके लिए भगवान को पूछने की जरूरत नहीं है।’’

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उस ऑडियो टेप का जिक्र किया जिसे लेकर भाजपा के नेता ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी हाल ही में जो टेप आया है, उसमें हुई बातचीत दीदी के 10 साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड दे रही है। दीदी, आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया ‘भाइपो सर्विस टैक्स’। गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया।’’

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दावा किया कि पश्चिम बंगाल में दो मई के बाद भाजपा की सरकार बननी तय है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक मेंकिसान सम्मान निधि लागू की जाएगी और किसानों के खाते में सीधे पैसे हस्तांतरित की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\