देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक और मामला सामने आया; इलाजरत मामलों की संख्या 42 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक और मामला सामने आया है, जिससे राज्य में 12 दिनों में इलाजरत मामलों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ईटानगर, पांच जून अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण का एक और मामला सामने आया है, जिससे राज्य में 12 दिनों में इलाजरत मामलों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ताजा मामला बृहस्पतिवार देर रात को नामसाई जिले से सामने आया।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) एल जम्पा ने कहा कि मरीज तमिलनाडु से लौटा है और उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे।
राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 20 कर्मचारी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के पहले मरीज को 16 अप्रैल को लोहित जिले के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
उपायुक्त देवांश यादव ने एक आदेश में कहा कि इस बीच, चांगलांग जिला प्रशासन ने दियुन, मियाओ और बोरडुमसा क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिले में कोविड-19 के 28 मामले सामने आए हैं, सभी लोग दूसरे राज्यों से लौटे हुए लोग हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)