Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 30 सीबीआई अधिकारियों को पुलिस पदक देने की घोषणा
सीबीआई (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्वारा 30 सीबीआई (CBI) अधिकारियों-कर्मियों को घोषित सेवा पदक में शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) से जुड़े बैंक (Bank) धोखाधड़ी मामले और अन्य चर्चित मामलों की जांच का नेतृत्व कर रहे सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर (Manoj Shashidhar) भी शामिल हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम मोदी कल 8वीं बार फहराएंगे तिरंगा

इन सम्मानों की घोषणा 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई. शशिधर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1994 बैच के अधिकारी हैं. गुजरात काडर के अधकारी शशिधर अगस्तावेस्टलैंड मामला, सुशांत राजपूत मौत मामला और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ लगे भ्रष्टाचारों के मामलों की जांच की देखरेख कर रहे हैं. उन्हें उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

सीबीआई में आने से पहले शशिधर सूरत के पुलिस आयुक्त थे और वी गुजरात अपराध शाखा, आतंकवाद रोधी दस्ते, पुलिस नियमावली समीक्षा सहित कई अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शशिधर के अलावा वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामवतार यादव और हिमाचल प्रदेश के कोखई में लड़की से दुष्कर्म मामले की जांच करने वाली उपाधीक्षक सीमा पहुजा को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

एजेंसी ने बयान में बताया कि सीबीआई में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कप्तान सिंह लोहचाब, विशेष इकाई के सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, हेडकांस्टेबल लक्ष्मी चंद, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान, नरेश तलवार, रविंद्र कुश, हरजीत सिंह सचान, अजीत सिंह और सतीश चंद्र झा, निरीक्षक गणेश लिंगैया, पी मुथुकुमार, एम शशिरेखा और ज्योरित रंजन बारिक, एएसआई वीर सिंह, छिगन लाल, लाला राम और कंवर सिंह, हेडकांस्टेबल कार्तिक शित, गंगा लहरी शर्मा, मनबीर सिंह पटवाल और वेद प्रकाश, कांस्टेबल कुंतल चटोपाध्याय, चेथिल्वेल पोनैया, मनोज नारायण पटांकर और संतोष महादेव पवार और कार्यालय अधीक्षक पूनम दुग्गल को भी यह सम्मान मिला है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)