खेल की खबरें | अंकिता रैना, ब्रेंडा फ्रूहविरतोवा आईटीएफ महिला ओपन के क्वार्टरफाइनल में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की अंकिता रैना और चेक गणराज्य की शीर्ष वरीय ब्रेंडा फ्रूहविरतोवा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरूवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन में एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
बेंगलुरू, नौ मार्च भारत की अंकिता रैना और चेक गणराज्य की शीर्ष वरीय ब्रेंडा फ्रूहविरतोवा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरूवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन में एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
चौथी वरीय अंकिता ने राउंड 16 मैच में पसीना बहाये बिना थाईलैंड की लनलाना तारारूदी को आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित किया।
वहीं 15 साल की ब्रेंडा ने तीन सेट की चुनौती से पार पाते हुए थाईलैंड की पिंगटार्ण प्लीपुएच को 6-4, 3-6, 6-2 से शिकस्त दी।
वहीं गैर वरीयता प्राप्त भारतीय रूतुजा भोंसले ने भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने लातिविया की डायना मार्सिंकेविका को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया।
बाद में भोंसले ने युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी जोड़ीदार जैकलीन अवाद के साथ मिलकर तीसरी वरीयता प्राप्त साकी इमामुरा और चिया यिक साओ पर आसानी से 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।
पर देश की एक अन्य खिलाड़ी जील देसाई को इंडोनेशिया की छठी वरीयता प्राप्त माडेलिन नुग्रोहो से 7-5 3-6 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)