देश की खबरें | आंध्र प्रदेश: टीटीडीपी ने भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने हाल ही में मची भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार को विशेष दर्शन की व्यवस्था की।

तिरुपति, 10 जनवरी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने हाल ही में मची भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार को विशेष दर्शन की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के वादे के अनुसार, टीटीडी ने मुक्कोटी एकादशी पर वैकुंठ द्वार दर्शनम का आयोजन किया। माना जाता है कि मुक्कोटी एकादशी को भगवान वेंकटेश के दर्शन करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है।

टीटीडी ने एक विज्ञप्ति में बताया, “मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के निर्देशानुसार, टीटीडी अधिकारियों ने तिरुपति भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों के लिए शुक्रवार को विशेष दर्शन की व्यवस्था की।”

जिला प्रशासन ने बाद में श्रद्धालुओं को उनके गृहनगर वापस ले जाने के लिए विशेष वाहनों की भी व्यवस्था की।

तिरुपति के जिलाधिकारी एस वेंकटेश्वर ने बताया कि 32 घायल श्रद्धालुओं को श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसवीआईएमएस) से छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि जिन पांच अन्य श्रद्धालुओं की हालत स्थिर है, उन्हें बाद में छुट्टी दी जा सकती है।

इस बीच, मुक्कोटी एकादशी के अवसर पर आयोजित वैकुंठ द्वार दर्शनम को सभी श्रद्धालुओं ने बड़ी धार्मिक आस्था के साथ मनाया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, “अभिषेकम के बाद सुबह द्वार दर्शनम शुरू हुआ। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की संतुष्टि के लिए आधे घंटे पहले ही दर्शन शुरू कर दिए। पूरा तिरुमाला ‘गोविंदा... गोविंदा’ के जयघोष से गूंज उठा और श्रद्धालुओं का धार्मिक उत्साह हर जगह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था।”

मंदिर प्रशासन के अनुसार, वीआईपी दर्शनों को कम कर आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी गई। टीटीडी के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्रति घंटे 4,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\