देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,933 नये मामले; 19 और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,933 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,168 तक पहुंच गई।
अमरावती, 12 जुलाई आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,933 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,168 तक पहुंच गई।
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना कोविड-19 के 19 और रोगियों की मौत हो गई। इससे संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 328 हो गई जबकि 846 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | राजस्थान संकट पर बोले कपिल सिब्बल, क्या हम उस वक्त जागेंगे जब अस्तबल से सारे घोड़े निकल जाएंगे.
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 15,412 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,428 हो गई है।
कोरोना वायरस के कुल 29,168 पुष्ट मामलों में 26,336 मरीज स्थानीय लोग हैं, 2,403 अन्य राज्यों से आये हुये हैं और 429 विदेशों से लौटे हुये लोग हैं।
गूंटूर जिले में अब संक्रमण के मामले 3,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं। वहीं कूरनूल और अनंतपुरमु में कोरोना वायरस के क्रमश: 3,405 और 3,290 मामले हैं।
राज्य में अब तक कुल 11,53,849 नमूनों की जांच की गई है जबकि संक्रमित होने की दर 2.53 प्रतिशत है और संक्रमण से ठीक होने की दर 52.84 प्रतिशत है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)