Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश में दामाद ने सास को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में शनिवार रात एक फ्लाईओवर पर महिला की उसके दामाद ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

Man Kills Mother-In-Law  In Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में शनिवार रात एक फ्लाईओवर पर महिला की उसके दामाद ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राजेश (37) ने रात करीब नौ बजे चनुमोलु वेंकट राव फ्लाईओवर पर नागमणि (47) की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आरोपी अपनी सास से नाराज था, क्योंकि वह उसे तलाक देने में उसकी पत्नी का कथित तौर पर साथ दे रही थी.

विजयवाड़ा वेस्ट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) हनुमंत राव ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘एक दामाद ने अपनी सास की हत्या कर दी. आरोपी की तलाक की अर्जी अदालत में लंबित है. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश में महिला ने पति की हत्या की, कटा सिर लेकर थाने पहुंची

Tweet:

राव ने बताया कि राजेश ने नारियल काटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दरांती से अपनी सास नागमणि पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपी राजेश की तलाश जारी है. राव के मुताबिक, पुलिस ने राजेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है,

Share Now

\