अमरावती, 18 मार्च आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले आने के साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,92,740 हो गई।
नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि 117 और रोगी संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,83,759 तक पहुंच गई।
उसमें कहा गया कि दिन में संक्रमण से कोई नई मौत नहीं हुई। राज्य में मृतकों की संख्या 7,186 है।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,795 है।
चित्तूर जिले में 63 नए मामले आए, जबकि गुंटूर में 24, पूर्वी गोदावरी में 23, कडप्पा और कृष्णा में 21-21, कुर्नूल में 18, विशाखापत्तनम और अनंतपुरम में 13-13 मामले आए।
शेष पांच जिलों में छह से कम मामले सामने आए।
अब तक 1.46 करोड़ नमूनों की जांच होने के बाद राज्य में समग्र संक्रमण दर 6.10 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)