देश की खबरें | आंध्र के मुख्यमंत्री का अमित शाह को पत्र, राहत कार्य के लिये केंद्र से मांगे 2,250 करोड़ रुपये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 17 अक्टूबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद मरम्मत और पुनर्बहाली के काम के लिये केंद्र से तत्काल 2,250 करोड़ रुपये की मदद की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक राज्य में नौ से 13 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ के कारण करीब 4,450 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े | Gyms, Fitness Centres to Reopen in Maharashtra From October 25: महाराष्ट्र में 25 अक्टूबर के बाद खुलेंगे Gyms और Fitness Centres, लेकिन इन नियमों का करना होगा पालन.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों और विद्युत केंद्रों व खंभों को काफी नुकसान हुआ है, हजारों एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की जान भी चली गई।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अगस्त और सितंबर में बारिश/बाढ़ से हम बुरी तरह प्रभावित हुए थे, तथा हालिया दौर ने नुकसान और बढ़ा दिया। इस स्थिति में केंद्र को राज्य की मदद के लिये खड़े होना चाहिए।”

यह भी पढ़े | Navratri 2020: राहुल गांधी ने नवरात्रि की लोगों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- नारी का सम्मान करना देवी का पूजन करने जितना ही आवश्यक है.

उन्होंने कहा, “हमें युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये तत्काल कम से कम 1000 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की जरूरत है।”

उन्होंने केंद्र से राज्य में हुए नुकसान के सटीक आकलन के लिये केंद्र से अपना दल भेजना का भी अनुरोध किया।

जगन ने कहा, “हमें कोविड-19 के कारण काफी नुकसान हुआ और अब प्राकृतिक संकट ने राज्य की मुश्किलें और बढ़ा दीं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)